
नैनीताल।बीते दो दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है कई स्थानों पर भूस्खलन की घटना भी सामने आई है यही मंगलवार को भी नगर में तेज बारिश से नारायण नगर वार्ड क्षेत्र के एटीआई मार्ग में अचानक एक पेड़ गिर गया जिससे एक स्कूटी सवार भी घायल हो गया जबकि स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी गनीमत रही कि इस दौरान सड़क मार्ग से और कोई नही गुजर रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा भी हो सकता था।इसमें बिजली के तार भी टूट गए थे।वही घटना के तुरंत बाद स्थानीय सभासद भगवत सिंह रावत भी मौके पर पहुँच गए और पेड़ को कटवाकर यातायात सुचारू किया।बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी जिसके बाद बिजली को सुचारू करने का कार्य भी किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
