कुमाऊँ

जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी़ में आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण

खैरना: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाडी़) में एनडीआरएफ गदरपुर(यूएसनगर) की 15वीं बटालियन के.कमाडेंट सुदेश कुमार के निर्देशन में सहायक कमाडेंट राजू एस धपोला की अगुवाई में एनडीआरएफ की 16 सदस्यीय टीम ने विद्यालय के 536 विद्यार्थियों तथा शिक्षको व कर्मचारियों को आपदा से बचाव व राहत कार्यो का प्रशिक्षण दिया।

एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप, भूस्खलन, मूसलाधार बारिश के दौरान प्राथमिक उपचार आदि विषय पर व्याख्यान व प्रशिक्षण दिया। आपदा के दौरान राहत व बचाव के तौर तरिके भी सिखाए गए। टीम ने विद्यालय प्रंबधन को आपदा के दौरान राहत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री उपलब्ध रखने को भी कहा। एनडीआरएफ की टीम ने विद्यालय की आपदा प्रंबधन मानक प्रचलन प्रभावी बनाने तथा समय समय पर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य शिविर को लेकर ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस की बैठक

वहीं विद्यालय के प्राचार्य राज सिंह ने एनडीआरएफ टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी के 29 अध्यापकों, 536 विद्यार्थियों सहित 27 विद्यालय कर्मचारी लाभान्वित हुए।

To Top

You cannot copy content of this page