कुमाऊँ

टाउन वैंडिंग कमेटी की हुई बैठक मार्च तक खाली करना होगा पंत पार्क,वेंडर जोन के लिए 7 स्थलों का चयन

नैनीताल।वेंडर जोन के चयन को लेकर बुधवार को नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी आईएएस राहुल आनंद की अध्यक्षता में टाउन वैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गईं।इस दौरान वेंडर ज़ोन स्थल के चयन को लेकर विचार विमर्श किया गया।तथा प्रशासक केएन गोस्वामी ने कहा कि मार्च अंत तक किसी भी हाल में कमेटी के सुझावों के बाद वेंडर जोन का चयन कर पंत पार्क व अन्य स्थलों के फड़ संचालकों को चयनित स्थल पर विस्थापित कर दिया जाएगा।कहा कि अब से महा में 15 व 30 दो दिन कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी।हालांकि विस्थापन वाले निर्णय पर फड़ संचालकों ने एक फिर से अपनी आपत्ति दर्ज की।आगे पढ़ें……

इस दौरान एक बार फिर से पंत पार्क के फड़ व्यापारी पंत पार्क को नहीं छोड़ने की बात पर अड़े रहे जबकि अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार पंत पार्क से वेंडर जोन को अन्य स्थानांतरित किया जाना है जिसको लेकर पालिका की टीम द्वारा बारापत्थर घोड़ा स्टैंड,बारापत्थर पुलिस चेक पोस्ट,तलिताल टैक्सी स्टैंड,किलवारी चौराहा,टिफिन टॉप,स्नो व्यू मंदिर के समीप,स्नो व्यू पालिका की दुकानों के समीप वेंडर जोन के लिए कुल 7 स्थलों का चयन किया है। लेकिन फड़ व्यापारियों का कहना है कि इन स्थानों पर सैलानी काफी कम आते है तो ऐसे में उनका व्यवसाय कैसे चल पाएगा।जिसपर ईओ ने कहा कि पंत पार्क नो वेंडर जोन में आता है और हाईकोर्ट ने वेंडर जोन का चयन होने तक पंत पार्क में दो घंटे फड़ लगाने की अनुमति दी है और अब पालिका द्वारा स्थलों का चयन कर लिया गया है,और जल्द ही इन सभी स्थलों पर पानी,बाथरूम आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद,मार्च अंत तक सभी वेंडर्स को विस्थापित कर दिया जाएगा।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी

इस दौरान एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ 2 पूजा टम्टा,कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,सुनील खोलिया,जितेंद्र राणा,जफर अली,मल्लीताल व्यापार मंडल से अध्यक्ष किशन नेगी,त्रिभुवन फर्त्याल,राजेश वर्मा,मां नयन देवी व्यापार मंडल से अध्यक्ष पुनीत टंडन,शिव कुमार, मजूमदार,अमरप्रीत,तरुण कांडपाल,मनप्रीत सिंह,एसआई प्रियंका मौर्य,विजयलक्ष्मी थापा,नफीस खान,जहीर अहमद,विजय कुमार,संजय कुमार आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page