क्राइम

भवाली में पर्यटकों ने रेस्टोरेंट व्यवसाई महिला को धक्का मारकर किया चोटिल

भवाली: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित विश्राम रेस्टोरेंट की व्यवसाई महिला को पर्यटकों ने धक्का मारकर चोटिल कर दिया। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके चलते महिला ने भवाली कोतवाली पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल मामला शांत कराया।

जानकारी के अनुसार भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित विश्राम रेस्टोरेंट की संचालिका को पर्यटकों ने मामूली बात पर धक्का मार दिया। धक्का लगने से रेस्टोरेंट संचालिका चोटिल हो गई और उनके अंगूठे में चोट आ गई।

रेस्टोरेंट संचालिका ने बताया कि एक कार में एक लड़की दो लड़के उनके रेस्टोरेंट की पार्किंग में वाहन खड़ा कर घण्टो से बैठे थे। उन्होंने अन्य गाड़ियों के खड़े होने की बात कहकर वाहन आगे करने को कहा। जिस पर गाड़ी में बैठी महिला ने बाहर उतरकर उन्हें धक्का मार दिया। उन्होंने बताया कि मामले को बढ़ता देख कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक

भवाली कोतवाली के एसआई नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद मामला शांत करा दिया गया था।

To Top

You cannot copy content of this page