कुमाऊँ

गुनगुनी धूप में पर्यटकों ने लिया नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ

गुनगुनी धूप में पर्यटकों ने लिया नौकायन का लुत्फ।

नैनीताल। रविवार को भी सरोवर नगरी में काफी सांख्य में बाहरी राज्यो से सैलानी पहुँचे हुए थे।और मौसम ने भी सैलानियों का पूरा साथ दिया,दिन भर गुनगुनी धूम में पर्यटकों ने विश्वविख्यात नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया।साथ ही केव गार्डन, सूखाताल,हिमालय दर्शन, की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया,वहीं बारा पत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का आनंद भी लिया,तथा नैनीताल की प्रसिद्ध बाजार भोटिया मार्किट व तिब्बती बाजार सहित पंत पार्क से जमकर खरीदारी की।जबकि शनिवार को दिन भर हुए तेज बारिश के चलते अधिकांश पर्यटकों को अपने होटलों में ही दुबकने पर मजबूर होना पड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

रविवार को भी नगर की सबसे बड़ी पार्किंग डीएसए  गाड़ियों से फुल रही। जिसके बाद गाड़ियों को मेट्रोपोल व सूखाताल पार्किंग में भेजा गया। हालांकि देर शाम तक धीरे धीरे सैलानी अपने गंतब्य स्थानों को लौटने लगे थे। 

To Top

You cannot copy content of this page