नैनीताल। लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद अब नैनीताल सहित आस पास के पर्यटन क्षेत्रो में लोगो की आमद भी बढ़ने लगी है।जिससे पर्यटन व्यवसाय सहित पर्यटन विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी।आने वाले दिनों में यह संख्या काफी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।जिसके लिए नलाभग सभी होटल पैक हो चुके है।आगे पढ़ें….
मतगणना के बाद गुरुवार को काफी संख्या में नैनीताल पहूंचे सैलानियों ने विश्वविख्यात नैनी झील में नौकायन व बारा पत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी का लुत्फ उठाया तो वही केप गार्डन,लवर्स पॉइंट,सरियाताल आदि क्षेत्रों से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। तथा हिमायल दर्शन,नयना पिक आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी दिनभर सैलानियों का जमवाड़ा लगा रहा। तथा पंत पार्क,भोटिया बाजार व मॉल रोड से जमकर खरीदारी भी की। वहीं आने वाले दिनों में नैनीताल लगभग पैक रहेगा अगर पहले से होटल की बुकिंग नहीं है तो फिर ऐसे में नैनीताल आने वाले लोगों की फजीहत हो सकती है। गुरुवार को नगर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।