भीमताल बढ़ रही पर्यटन नगरी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए राहगीरों को अब सुबह-शाम अलाव की आवश्यकता पड़ने लगी है, पर्यटन शहर भीमताल के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने शहर के सार्वजनिक जगहों तल्लीताल नगर सीमा से खुटानी, विनायक, मेहरा गाँव, गोरखपुर चौराहा, मल्लिताल बाजार, ब्लाक रोड, बाई-पास रोड, डाठ, रामनिवास एवं नौकुचियाताल चनौती तक नगर के सभी जगहों पर अलाव जलाने की माँग नगर पंचायत भीमताल से की, उन्होंने शीघ्र ही अलाव जलवाने की माँग शहर में पड़ रही ठंड में राहगीरों एवं पर्यटकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए करने को की ताकि लोगों को ठंड के प्रकोप से राहत मिलें।
पर्यटन नगरी भीमताल-नौकुचियाताल में अलाव जलाने मांग
By
Posted on