बीते 18 जून को उदयपुर राजस्थान के मालदास स्ट्रीट में भूतमहल के समीप टेलर की दुकान चलाने वाले कन्हैयालाल के पास दो लोग नाप देने के बहाने दुकान में घुसे थे और अचानक दोनों लोगों ने कन्हैयालाल की गर्दन पर तेजधार हत्यार से कई वार कर दिए जिसमें मौके पर ही कन्हैया लाल मौत हो गई थी। वही बीते 21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में दवा व्यवसाय से जुड़े उमेश कोलहे का सिर कलम कर दिया गया था,जिसमे पुलिस ने अब्दुल शोएब,मुद्दसर और शाहरूख को गिरफ्तार किया गया था। दोनो घटनाओं के विरोध में हिन्दू संगठनों में रोष ब्याप्त है,और विभन्न संगठनों द्वारा दोषियों को फांसी की सजा की मांग की जा रही है।रविवार को नैनीताल में भी लोगो द्वारा मल्लीताल रामसेवक सभा प्रांगण में एकत्र होकर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल तक पैदल मार्च निकाला गया,और जल्द से जल्द दोषियों को फांसी की सजा की मांग की।
इस दौरान अधिवक्ता नितिन कार्की,समाजसेवी सरस्वती खेतवाल,शांति मेहरा,विमला अधिकारी,ज्योति भट्ट,रीना मेहरा,सभासद तारा राणा,चंदन जोशी,भूपेंद्र बिष्ट,पुष्कर बोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,विक्की वर्मा,अतुल पाल,मोहित साह, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।
नैनीताल के लोगो की मांग,कन्हैयालाल व उमेश कोलहे के हत्यारों को फांसी दो
By
Posted on