नैनीताल। बीते 15 फरवरी को स्मृति नेगी द्वारा यूट्यूब पर डीएसए मैदान के किनारे लगे भगवा ध्वज को दिखाते हुए कई टिप्पणी विडियों में की थी। जब इसकी जानकारी हिंदुवादी संगठनों तक पहुंची तो वह आक्रोशित हो उठे। विश्व हिंदु परिषद कार्यकर्ता विवेक वर्मा की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर युवती पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाए थे। मामले में कार्यकर्ता पुलिस उच्चाधिकारियों तक भी शिकायत लेकर पहुंच गए। कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने चार दिन बाद मामले में कार्रवाई की है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले में स्मृति नेगी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 153ए, 295ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
नैनीताल हिंदूवादी संगठनों पर यूट्यूब के जरिए टिप्पणी करना युवती को पड़ा भारी,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
By
Posted on