मुक्तेश्वर। नैनीताल जनपद स्थित पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर में अक्सर पर्यटक प्रकृति का नजारा लेने और शहर की भागदौड़ भरी वाली जिंदगी से सुकून के पल जीने के लिए पहुंचते हैं। बीते 2 वर्षों से कोरोना हमारी के चलते काफी कम संख्या में सैलानी मुक्तेश्वर की वादियों में पहुंचे, जिसके चलते स्थानीय पर्यटन पर आधारित व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था। वहीं इस बार पर्यटन सीजन शुरू होते ही पर्यटक मुक्तेश्वर की वादियों में पहुंचने लगे हैं। जिसके चलते एक बार फिर से व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौटने लगी है, तो वही पर्यटन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।
प्रकृति के नजारों से होना है रूबरू तो एक बार जरूर आए मुक्तेश्वर की वादियों में
By
Posted on