नैनीताल। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल व जेई द्वारा शनिवार को भूस्खलन प्रभावित टिफिन टॉप क्षेत्र का निरीक्षण किया और कहा कि व्यू प्वांइट क्षेत्र में काफी मोटी दरारे पढ़ चुकी हैं।इसलिए एहतियातन पालिका द्वारा उक्त क्षेत्र में चेतवानी बोर्ड लगया जाएगा ओर पूरे क्षेत्र में तार बाढ की जायेगी,जिससे कि कोई भी सैलानी दुर्घटना संभावित क्षेत्र में प्रवेश ना कर सके।आगे पढ़े…..
मालूम हो कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नैनीताल नगर स्थित टिफिन टॉप पर दरारें आने और भू-स्खलन को देखते हुए गम्भीरता से लेते हुए भू-वैज्ञानिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी, सहायक अभिन्यता सिंचाई, प्रांतीय खंड लोनिवि, राजस्व और वन विभाग की स्थलीय सर्वे के लिए टीम का गठन किया था। सर्वे टीम द्वारा सर्वे के दौरान पाया कि उत्तरी व दक्षिणी छोर पर पड़ी दरारें कार्बोनेट चट्टानों की संधियों के मध्य विचलन के कारण उत्पन्न हुई है। सर्वे टीम द्वारा आंकलन कर बताया गया कि जब तक स्थाई रूप से भू-तकनीकी सर्वेक्षण न हो, तब तक पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए डेराथी सीट व्यू प्वाइंट पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाए। लेकिन उसके बावजूद भी भारी संख्या में सैलानी दुर्घटना संभावित क्षेत्र टिफिन टॉप व्यू प्वाइंट में जा रहे थे।