उत्तराखण्ड

तिब्बतन नया साल लोसर का 2150 वां साल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित


नैनीताल। तिब्बतन नया साल लोसर का 2150 वां साल बुधवार को नगर के मल्लीताल स्थित सुखनिवास स्थित बौद्ध मठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस साल का समृद्धि का सिंबल खरगोश और पानी है बीते रोज 21 फरवरी को 2023 नया साल लोसर का शुभ आगाज हुआ। आगे पढ़ें

बुधवार को सुख निवास में तिब्बती समुदाय के लोगों ने सुबह से बौद्ध मठ में जाकर पूजा अर्चना की व एक दूसरे को नए साल शुभकामना दी l मंगलवार को तिब्बती समुदाय के लोगों ने घर-घर जाकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, साथ ही घरों में अनेकों पकवान इत्यादि बनाए गए, बुधवार को लौसर के दूसरे दिन मुख्य बौद्ध गुरु नामगे सोनम, अगए , टेंजिन छेपेले ने पूजा अर्चना कर नैनीताल व विश्व शांति की कामना की इसके साथ ही पारंपरिक परिधान पहने युवक युवतियों ने एक साथ अन्न को हवा में उड़ा कर सुख समृद्धि की कामना की।तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर बौद्ध मठ परिसर में पारंपरिक परिधान पहने युवक युवतियाँ ने तिब्बती नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया वही एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं छिरिन्ह टोगेल अध्यक्ष तिब्बती संघर्ष सगठन तिब्बतन नया साल लोसर का 2150 वाह साल सुखनिवास स्थित बौद्ध मठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस वर्ष का इस साल का समृद्धि का सिंबल खरगोश और पानी है बीते रोज 21 फरवरी को 2023 नया साल नौसर का शुभ आकाश हुआ मंगलवार को स्वागत निवासी तिब्बती समुदाय के लोगों ने प्रभात सुबह से बौद्ध मठ में जाकर पूजा अर्चना की वाह एक दूसरे को नए साल दूसर की बधाईयां दी साथ ही घरों में अनेकों भगवान इत्यादि बनाए गए, नौसर के दूसरे दिन बाद मुख्य बौद्ध गुरु नामगे सोनम, अगए , टेंजिन छेपेले ने पूजा अर्चना कर नैनीताल व विश्व शांति की कामना की इसके साथ ही पारंपरिक परिधान पहने युवकों ने एक साथ अन्य को हवा में उड़ा कर सुख समृद्धि की कामना करें तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर बौद्ध मठ परिसर में पारंपरिक परिधान पहने युवक विरोधियों ने तिब्बती नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया वही दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं तीरिंग टोगेल अध्यक्ष तिब्बती संघर्ष संघटन ने बताया कि लोसर पर्व के अवसर पर तीन दिन तक तिब्बती और भोटिया मार्केट बंद रहेंगी वह सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में लो सर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ 3 दिन मनाया जायेगा पर्व के अवसर पर तीन दिन तक तिब्बती और भुटिया मार्केट बंद रहेंगी वह सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में लो सर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ दूसरे दिन मनाया जा रहा है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिन पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन

इस अवसर पर जरनल सेक्रेटरी टेंजिन गंदेय, यशी वॉन्गदयू, टेंजिन धोयूं, छिरिनग पेगीय आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page