दुर्घटना

जंगलों की आग पहूंची गॉंव के बीच तीन  स्कूटी जली

नैनीताल।ज़्योलीकोट के समीप सडियाताल के जंगलों में मंगलवार को सुबह क़रीब 10 बजे भीषण आग लग गई।आग तेज होने के कारण गॉंव तक पहुँच गई।जिसे भुझाने के लिए गॉंव के लगभग 15 लोगों की ओर से प्रयास किया गया।लेकिन फिर भी आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका।जिसके कारण लगभग तीन स्कूटी जल गई।जिसके बाद वन विभाग को सूचित किया और वन विभाग के लगभग दस कर्मचारियों की ओर से आग को बुझाया जा रहा है।साथ ही फ़ायर ब्रिगेड को भी जानकारी दे दी गई है।वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा का कहना है कि आग लगने की सूचना के बाद वन विभाग के 10 कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेज दिया है आग पर क़ाबू पाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  21अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में पूर्व सीएम सहित 10 हजार कांग्रेसी करेंगे कमिश्नरी का घेराव
To Top

You cannot copy content of this page