राजनीति

निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक में तीन प्रस्ताव हुए पास

नैनीताल। गुरुवार को पालिका सभागार में निकाय कर्मचारी महासंघ की बैठक आयोजित की गई।इस दौरान राहुल वाल्मीकि को  सर्व समिति से उपसचिव चुना गया।तथा पालिका कार्यालय के पीछे हो रहे सड़क चौड़ीकरण में कर्मचारियों का आवास खाली कराया जा रहा है।समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि उक्त समस्या के संबंध में अधिकारियों से वार्ता की जाएगी एवं पत्राचार किया जाएगा एवं उनका अन्य जगह आवास उपलब्ध कराया जाएगा।वही जिन कर्मचारी को 10 वर्ष की सेवा का लाभ एसीपी का लाभ नहीं मिला है उनको जल्द से जल्द एसीपी का लाभ दिलाया जाएगा।इन तीनो प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  10 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी पंत जयंती

इस दौरान अध्यक्ष मोहन चिलवाल, महासचिव हिमांशु चंद्रा संरक्षक  सुनील खोलिया,सह संरक्षक ईश्वरी बहुगुणा, संयोजक  रितेश कपिल,प्रचार मंत्री शाकिर अली, कोषाध्यक्ष  प्रथम अंकित बिष्ट द्वितीय कोषाध्यक्ष पियूष भंडारी, सदस्य शिवराज नेगी, हंसा बहुगुणा,नंदन बहुगुणा,जगदीश आर्य कंचन चंद, गोविन्द रावत, रणजीत सिंह मौजूद रहे। संचालक हिमांशु चंद्रा ने किया

To Top

You cannot copy content of this page