भवाली। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची क्षेत्र में निर्माण सामग्री से लदा ट्रक असंतुलित होकर हाइवे पर पलट गया। सूचना पर पहुंची कैंची पुलिस की टीम ने दुर्घटना में घायल तीन लोगों को आपातकालीन 108 सेवा की मदद से सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। गनीमत रही की तीनों की जिंदगी बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
कटूयूडा, बैजनाथ (बागेश्वर) निवासी कृष्णा सिंह बिष्ट बीती शाम ट्रक यूके 04 सीबी 9414 में निर्माण सामग्री लेकर हल्द्वानी से गरुड़ की ओर रवाना हुआ। ट्रक में कांडा निवासी सचिन धपोला व दुगबाजार, बागेश्वर निवासी प्रकाश रावत भी सवार थे। मध्यरात्रि ढाई बजे के आसपास चालक कृष्णा कैंची क्षेत्र में तीखी मोड़ के समीप पहुंचा ही था की एकाएक वह वाहन पर संतुलन खो बैठा। नतीजतन वाहन असंतुलित होकर हाइवे पर ही पलट गया। ट्रक के पलटने से वाहन में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। दुर्घटना की आवाज सुन कैंची पुलिस के एएसआई हरभजन सिंह राणा मय टीम मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन के अंदर फंसे तीनों लोगों को एक-एक कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाला गया। आपातकालीन 108 सेवा से तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया। गनीमत रही की तीनों को मामूली चोट पहुंची। बड़ी घटना टल जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर कैची मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में तीन घायल
By
Posted on