देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को ही उत्तरकाशी में एक बहन का अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाने से 26 लोगों की मौत हो चुकी थी, तो ठीक दूसरे दिन सोमवार को चंपावत जनपद में फिर से एक बार वाहन खाई में गिरा और तीन लोगों की मौत हो गई।
चंपावत जनपद सूखीढांक डंडा मीडार मोटर मार्ग के कुलियाल गांव के चामी तोक के समीप सोमवार को एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को मृतकों के शव को खाई से बाहर निकाला जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ग्राम बिनवाल गांव तहसील पाटी निवासी
चंद्रा देवी पत्नी चिंतामणि,मनोरथ निवासी गोलडांडा तहसील पाटी, पान सिंह परवाल निवासी परेवा की मौके पर ही मौत हो गयी।
जबकि रंजीत कुमार पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी, उत्तर प्रदेश,डालचंद पुत्र दिलीप सिंह निवासी उगनपुर बहेड़ी, उत्तर प्रदेश, गौरी थ्वाल पुत्र कृष्णा थ्वाल निवासी खन्स्यु नैनीताल, पार्वती देवी पत्नी रेवा दत्त निवासी खन्स्यु नैनीताल,भुवन चंद सनवाल पुत्र नारायण दत्त सनवाल निवासी खन्स्यु नैनीताल तथा भुवन चंद्र गोला पुत्र कृष्ण चंद्र गोला निवासी गोलडाडा तहसील पाटी गंभीर रूप से घायल हो गए।