धारी। राजकीय इंटर कॉलेज गुनियालेख में नेशनल टेक्नोलॉजी डे के अवसर पर तीन दिवसीय तकनीकी ज्ञान एवं विषय को तकनीकी आधारित शिक्षा से समझाने एवं पढ़ाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।आगे पढ़ें….
कार्यक्रम संयोजक एवं शिक्षक गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत छात्रों को जी 20 कार्यक्रम की पूर्ण अवधारणा के साथ-साथ इतिहास की विषय वस्तु,पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व को समझाने तथा विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान के महत्व से संदर्भित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य नारायण सिंह मेहरा ने छात्रों को वर्तमान युग की चुनौतियों से अपने आपको तैयार करने के लिए कहा। इस दौरान आनंद बल्लभ शर्मा, पुष्पेश सांगा , एस एल गंगवार, सतीश चंद्र दुर्गापाल,सोनल जोशी,नारायणी पांगती आदि मौजूद रहे।