कुमाऊँ

अल्मोड़ा के 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा का ये वीडियो जरूर दिखाए अपने बच्चों को

जीवन में सफलता पाने के लिए हौसला का होना जरूरी होता है, हौसला को आप जूनून, सकारात्मक विचार, आत्मविश्वास आदि कह सकते है, जब मन में विश्वास और हौसला होता है तो इंसान जीवन के हर मुसीबत को पार कर जाता है, हौसला हमारी शक्ति को हमेशा बढ़ाता रहता है, और लक्ष्य तक पहुँचने के लिए प्रेरित करता रहता है।
नोएडा की एक फैक्ट्री में कार्य करने वाला अल्मोड़ा निवासी 19 वर्षीय प्रदीप मेहरा का आर्मी में जाने का सपना है और अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह दिनभर फैक्टरी में काम करके रात को फैक्ट्री से घर तक 10 किलोमीटर दौड़ता है फिर कमरे पर पहुँचकर खाना बनाता है।
प्रदीप मेहरा का यह वीडियो काफी है यह साबित करने में कि मां भारती के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने में पहाड़ सबसे आगे क्यों रहता है! क्यों पहाड़ के युवाओ का पहला सपना फौज की वर्दी पहनना है! इस छोटे से उत्तराखंड ने देश की सुरक्षा से जुड़े हर सर्वोच्च पद पर अपना बेटा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page