कुमाऊँ

ये तो ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है, हल्की बारिश और ओखलकांडा के सड़कों की हालत

ओखलकांडा/भीमताल। बीते रोज हुई हल्की बारिश के बाद से ही ओखलकांडा ब्लॉक के बदहाल सड़कों में पानी भरने लगा है, वाहन चालकों को अभी से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि अभी पूरा मानसून सीजन बाकी है, तो अनुमान लगाया जा सकता है कि अगले दो-तीन महीने ओखलकांडा के लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ओखलकांडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मदन नोलिया ने बताया कि पैजना धैना लिंगरानी मोटर मार्ग में हल्की बारिश के बाद ही जगह जगह पानी जमा होने से कीचड़ बन चुका है जिसके चलते वाहन क्या लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने बताया कि यह मार्ग डोली गांव धैना व कैड़ा गांव का मुख्य मार्ग है। और इस मार्ग के  मरम्मत को लेकर  उनके द्वारा कई बार संबंधित विभाग पीडब्ल्यू को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन बीते 6 वर्षों से अभी तक इस मार्ग के गड्ढों तक को नहीं भरा गया है, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि यदि एक माह के भीतर उक्त मार्ग को ठीक नहीं किया गया तो वे लोग आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page