बीए,बीकॉम,बीएससी,एमए,एमकाम व एमएससी की कक्षाएं संचालित करने की माँग…
भीमताल। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी ने कहा है कि भीमताल नगर आज भी डिग्री कॉलेज से वंचित है, जबकि नगर की आवादी 18 हजार पार हो चुकी है, आज भी यहां के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए नैनीताल या हल्द्वानी जाना पड़ता है। कहा कि असहाय छात्र-छात्राओं को भीमताल में डिग्री कॉलेज ना होने से अपनी आगे की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग मामले को दो दशक से उठा रहे हैं, जिस पर 2011 तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा तीसरा परिसर कुमाऊँ विश्वविद्यालय का भीमताल को बनाए जाने की घोषणा की गयी किन्तु 12 सालों में भी घोषणा पूरी न हो पाई है।
बृजवासी ने डिग्री कॉलेज की मांग मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर की है और 15 जनवरी 2020 को किए गए बीएड कॉलेज का शिलान्यास पर निर्माण कर कक्षायें संचालित करने और लॉ कॉलेज की स्थापना भीमताल में करने की मांग की है।