क्राइम

पहाड़ों से चरस खरीद कर ले जा रहे थे हल्द्वानी बेचने पुलिस ने एक किलो चरस के साथ दो को धरा

होली त्योहार के मद्देनजर एसएससी पंकज भट्ट के निर्देशों पर नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत आज कोतवाली हल्द्वानी तथा एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा दो अलग-अलग कार्यवाहियों  में होली में होने वाली चरस की डील को नाकाम करते हुए एक किलो से अधिक मात्रा में चरस की तस्करी कर रहे दो को  गिरफ्तार किया गया है। 
पुलिस के अनुसार दिनेश चन्द्र पुत्र स्व चन्द्रमणि उम्र 40 वर्ष ग्राम धरसो थाना रीठासाहिब जिला चम्पावत वर्तमान निवासी गोरापड़ाव अर्जुनपुर थाना हल्द्वानी तथा महेश जोशी पुत्र त्रिलोक चन्द्र जोशी उम्र 38वर्ष निवासी मधुवन बिहार हल्द्वानी के पास से एक किलो 24 ग्राम अवैध चरस बरामद। जिसके बाद दोनों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में 142/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट तथा 143/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर दोनो ने बताया कि वे चरस को पहाड़ों से खरीद कर हल्द्वानी के कोचिंग संस्थानो, स्कूलों, काॅलेजो तथा अन्य रिहायसी इलाकों के आस पास ऊंचे दामो में बेचने की फिराक मे थे। 
इस दौरान नन्दन सिह रावत, प्रभारी एसओजी,विजय पाल, प्रभारी चौकी मण्डी,बाल कृष्ण आर्या,कुन्दन सिह कठायत एसओजी,त्रिलोक रौतेला एसओजी,अशोक रावत एसओजी, लक्ष्मण सैक्रियाल चौकी मण्डी मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग सड़क धंसने व पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी सुरक्षा को लेकर आवागमन बंद
To Top

You cannot copy content of this page