कुमाऊँ

झील में की गंदगी तो होगा पांच हजार का चालान पालिका ने नाव चालको को वितरित किये कूड़ेदान

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल की पहचान नैनीझील में हो रही गंदगी को लेकर अब हाईकोर्ट के निर्देशो के बाद जिला प्रशासन व नगर पालिका अलर्ट मोड़ पर आ चुकी है। जिला प्रशासन व नगर पालिका व नाव चालको द्वारा मंगलवार को झील की गंदगी को साफ किया तो वही बुधवार को पालिका द्वारा सभी वोट चालको को कूड़े के निस्तारण के लिए कूड़ेदान वितरित किये है। तथा सभी को सख्त निर्देश दिए है कि अगर कोई भी झील या उसके आस पास गंदगी करते हुए पाया गया तो उसपर पर पांच हजार तक की चालानी कार्यवाही की जाएगी।आगे पढ़ें….

अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि हालांकि नाव में खाने पीने की वस्तुए ले जाना वर्जित है,लेकिन उसके वावजूद कई बार लोग नौकायान करने के दौरान बिस्किट चिप्स के रैपर झील में ही फेक देते है।जिसको लेकर अब सभी नाव चालको को नाव में रखने के लिए कूड़ेदान वितरित किये गए है।अगर इसके वावजूद भी कोई गंदगी करते हुए पाया गया तो उसपर पांच हजार तक चालानी कार्यवाही की जाएगी।साथ ही उन्होंने कहा कि बिना लाइफ जैकेट की अगर कोई भी नाव चालक नौकायान कराते हुए पाये जाने पर या फिर नाव चालको द्वारा नियमो का पालन नही किया गया तो चालानी कार्यवाही की जाएगी और बार बार गलती करने पर 40 हजार तक का चालान व लाइसेंस भी जब्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  एक देश एक चुनाव केवल ध्यान भटकाने का भाजपाई मुद्दा:नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य
To Top

You cannot copy content of this page