भीमताल। 14 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए भीमताल विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे जिला पंचायत सदस्य तथा पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी का चुनाव प्रचार प्रसार अभियान की चरम सीमा पर पहुंच चुका है।
आज लाखन नेगी ने कहा कि अगर जनता का आशीर्वाद उनको मिलता है और वे चुनाव जीतते है तोतो उनकी पहली प्राथमिकता होगी पलायन पर रोक लगानी। उंन्होने कहा कि क्षेत्र के युवा मात्र 8 से 10 हजार रुपये के लिए दूसरे शहरों में नोकरी करने पर मजबूर हो रखे है, लेकिन हम उन युवाओ के लिए भीमताल विधानसभा कृषि क्षेत्र व पर्यटन स्थल होने के चलते क्षेत्र में ही टेक्निकल फार्मिंग व होमस्टे के जरिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे जिससे कि युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे शहरों में नही भटकना पड़े। इससे काफी हद तक पलायन पर भी रोक लगाई जा सकती है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षो से सड़क मार्ग से वंचित कई गांवों तक वे अपने निजी खर्चे व ग्रामीणों के श्रमदान से सड़क निर्माण भी करवा चुके है। और महामारी के दौरान भी उनके द्वारा लोगों की मदद की गई तथा बीते वर्ष अक्टूबर माह में आई आपदा के दौरान उनके द्वारा अपने निजी खर्चे से विधानसभा की सैकड़ों बंद पड़े मोटर मार्गो पर यातायात सुचारू कराया और जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया