कुमाऊँ

युवा ब्रिगेड ने संभाली नैनीताल होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन की कमान,

क्वालिटी टूरिज्म बढ़ाए जाने पर होगा फोकस।

नैनीताल। नैनीताल होटल्स रेस्टोरेंट एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने मंगलवार को बोट हाउस क्लब में पत्रकार वार्ता कर अपनी नई कार्यकारणी की घोषणा की।

नई कार्यकरणी: हिमालया होटल के आलोक साह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अलका होटल के वेद साह महासचिव, कृष्णा होटल के सी पी भट्ट कोषाध्यक्ष, महाराजा होटल के स्नेह छाबड़ा तथा होटल चन्नी राजा के रमनजीत सिंह को उपसचिव व अनुपम रेस्टोरेंट के रुचिर साह को जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है।

नवनियुक्त अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि शहर में आधारभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है।बीते चार वर्ष गुजर जाने के बाद भी माल रोड का उपचार नहीं हो पाया है। साथ ही शहर के कई स्थानों पर भूस्खलन होने से खतरा बना हुआ है, वहीं शहर में बढ़ता जाम और लचर यातायात व्यवस्था के कारण पर्यटन कारोबार नुकसान की तरफ जा रहा है। कहा कि एसोसिएशन शहर के पर्यटन कारोबार को बेहतर बनाने के लिए अहम सुझाव जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के समक्ष रखेगी, शहर में पार्किंग निर्माण समेत अन्य पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार से वार्ता कर मांग की जाएगी। उन्होंने शहर में बिना पंजीकरण चल रहे होटल और गेस्ट हाउसों को भी बड़ी समस्या करार दिया, कहा कि शहर में 227 होटल और गेस्ट हाउस और 60 होमस्टे पंजीकृत हैं, जबकि 600 से अधिक होटल और गेस्ट हाउस बिना पंजीकरण के चल रहे हैं, जिससे ओवर रेट समेत तमाम समस्याओं का सामना पर्यटकों को करना पड़ रहा है। जिसके निस्तारण के लिए जल्द ही डीएम के साथ वार्ता कर बिना पंजीकरण चल रहे होटलों का पंजीकरण करवाने के लिए दबाव बनाया जाएगा।कहा कि शहर में क्वालिटी टूरिज्म बनाए रखने के लिए पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं का विस्तार करना जरूरी है। साथ ही रूसी बाईपास क्षेत्र में पार्किंग व अन्य सुविधाओं का विस्तार कर उसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग जिला प्रशासन से की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
To Top

You cannot copy content of this page