नैनीताल। साल 2024 देवभूमि उत्तराखंड को कई गहरे घाव दे गया।इस वर्ष सड़क हादसों में सैकङो घर बर्बाद हो गए।कई मासूमो से माता पिता का साया छीन गया तो कई लोगो ने अपने बच्चो को खो दिया कई महिलाओ के सुहाग उजड़ गए।वही साल 2024 जाते-जाते उत्तराखंड को एक और गहरा घाव देकर चला गया।कुमाउं परिक्षेत्र में दो माह में दो बड़े सड़क हादसों में 40 से अधिक लोगो की मौत हो गई।आगे पढ़ें दो हादसों में कितनो की गई जान…..
बता दे कि अभी दो माह पूर्व ही दीपावली के ठीक बाद अल्मोड़ा जनपद के मरचूला के समीप एक बस गहरी खाई में गिरने से बस में सवार 36 लोगो की मौत हो गयी थी जो इस वर्ष की सबसे बड़ी दुर्घटना थी इस दिल दहला देने वाले हादसे मेंकई परिवार उजड़ चुके है।मरने वालों में 5 साल का मासूम सहित 18 से 20 वर्षीय लड़कियों,महिलाओ,पुरुषों व 63 साल के बुजुर्ग तक शामिल है।ये सभी लोग अपने घरों में दीवाली का पर्व मनाकर लौट रहे थे।किसी ने सपने में भी नही सोचा होगा कि अब वे लोग अगली दीवाली नही मना पाएंगे। वही साल के अंतिम दिनों में बुधवार 25 दिसम्बर क्रिसमस को पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को आ रही रोडवेज बस भीमताल के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिसमे एक मासूम सहित पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 24 लोग गंभीर घायल हो गए।इन हादसों में गलती किसी की भी हो लेकिन जिन लोगो ने अपनो को खोया है।शायद उन लोगो का ये दर्द कभी कम नही हो पाएगा।