खेल समाचार

महिला पहलवान ने सड़को पर बिताई थी राते आज स्वर्ण पदक के लिए उतरेंगी मैदान में

भारत की बेटी विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में फाइनल में जगह बना ली है।और आज रात वे फाइनल मुकलब्ले में भारत के लिए स्वर्ण पदक के लिए मैदान में उतरेंगी।बता दे कि महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली जंतर मंतर में आंदोलन की अगुवाई करने वाली विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में नया इतिहास रच दिया है। 25 अगस्त 1994 को हरियाणा में जन्मीं विनेश फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं। साल 2019 में वह पहली ऐसी भारतीय एथलीट बन गई थीं जिसे लॉरियल वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया था। ये विनेश फोगाट का तीसरा ओलंपिक है।आज पूरा देश विनेश को सलाम कर रहा है।और स्वर्ण पदक के लिए दुआ कर रहा है।आगे पढ़ें क्या कहा विनेश के कोच ने…..

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़

विनेश फोगाट के ताऊ और गुरु महावीर फोगाट ने कहा कि “बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है। वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महावीर फोगाट ने कहा था कि “मुझे उम्मीद है कि वह गोल्ड लेकर आएगी। कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले विनेश ने जापान की जिस खिलाड़ी को हराया था, वह अभी तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी थी,महावीर फोगाट ने कहा कि मैंने जिस तरह से बताया विनेश ने उसी तरह से परफॉर्म किया।

To Top

You cannot copy content of this page