क्राइम

महिला का पर्स लूटने का प्रयास करने वाले युवकों को पुलिस ने भेजा जेल


नैनीताल। मॉल रोड में दिनदहाड़े महिला का पर्स छीनकर भागने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट ने जेल भेज दिया।  
बीते रोज जूम लैंड माल रोड के पास दो अज्ञात युवकों द्वारा स्कूटी महिला का पर्स लूटने का प्रयास किया गया था। महिला की तहरीर पर पुलिस ने धारा  4/2022, व धारा 393 आईपीसी लूट के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर उप निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद जोशी द्वारा छानबीन शुरू कर दी। जिसके बाद बुधवार को चीता पुलिस की मदद से आयुष शर्मा उर्फ चीनू शर्मा निवासी सेनेटोरियम भवाली व नितिन सिंह पुत्र तारा सिंह  को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों द्वारा बताया गया कि वह दोनों नशे के आदि हैं तथा अपनी इच्छा पूर्ति के लिए उनके द्वारा यह काम किया गया।
पुलिस टीम में रोहताश सागर थानाध्यक्ष तल्लीतालएसआई त्रिवेणी प्रसाद जोशी थाना तल्लीताल कॉन्स्टेबल  शिवराज राणा कॉन्स्टेबल अमित कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खैरना में संगीन मामला आया सामने युवक ने महिला की फ़ोटो डाली सोशल साइड पर
To Top

You cannot copy content of this page