नैनीताल। नगर पालिका द्वारा संचालित डेएनयूएलएम योजना के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों को बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से पालिका कार्यालय के समीप पुराना घोड़ा स्टैंड में महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री की बिक्री हेतु महिला हाट बाजार का आयोजन किया गया है जिसमे सैलानी जमकर खरीदारी कर रहे है।हाटबाजार में जय श्री राम,शक्ति,शक्ति स्वायत्त सहकारिता संगठन,चिंतन गर्जना,ज्योति मां शीतला,रेणु रिद्धि शिधि, सहित 20 महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाए गए है।जिसमे महिलाओं द्वारा निर्मित आचार,मुरब्बा,मडुए के बिस्किट,ऊनी वस्त्र मफलर,टोपी,मोजे,जुट बैग पहाड़ी दालें आदि उत्पादों से सजे स्टालों पर स्थानीय लोगो सहित सैलानियो ने भी जमकर खरीदारी की।बता दे कि नैनीताल में पर्यटन सीजन शुरू हो चुका है।जिसके चलते हर रोज हजारो की संख्या में देश विदेश से सैलानी नैनीताल पहुंच रहे हैं।ऐसे में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए हाट बाजार से हस्तनिर्मित उतपादो की लोग खरीदारी कर रहे है जिससे महिला समूहों की आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है तो वही कुमाऊंनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी हो रहा है।
महिला हाट बाजार से सैलानी कर रहे है जमकर खरीदारी
By
Posted on