नैनीताल। नगर पालिका कि पर्यावरण मित्रों द्वारा अपनी मांगे पूरी नहीं होने पर शनिवार से कार्य बहिष्कार की घोषणा की थी, लेकिन शुक्रवार देर शाम को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा के साथ देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें अधिशासी अधिकारी द्वारा पर्यावरण मित्रों की मांगों को मान लिया गया है जिसके बाद शनिवार से होने वाला कार्य बहिष्कार रद्द कर दिया गया है।
महासचिव सोनू सहदेव ने बताया कि अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि शनिवार को पर्यावरण मित्रों को बरसात से बचने के लिए बरसाती उपलब्ध करा दी जाएगी,मंहगाई भत्ते का जो तीन फीसदी का एरियर है वो वेतन में सम्मिलित कर दिया जाएगा, तथा अर्जित अवकाश का पैसा सीनियरिटी के
हिसाब से दस लोगो प्रतिमाह दिया जाएगा,गिरेजवेटी का बकाया पैसा जुलाई माह में दिया जाएगा, और जो पांच सौ रुपये वाला जियो है आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारीयो का वो बोर्ड बैठक में रखा जाएगा, देरी से भुगतान होने पर उसका एरियर भी दिया जाएगा,दो माह का पैंशन व डीए का एरियर इस माह कि दस तारीख तक दे दिया जाएगा
इस दौरान महेंद्र लाल,संजय सौदा,रवि कुमार, विकास टांक,कैलाश, विजय,वीरेंद्र,विक्की सिलेलान,सनी, किशन लाल, सनी चौहान,मनोज चौहान,अनिल कटियार,विकास चंननी आदि मौजूद रहे।