कुमाऊँ

रिमझिम बारिश के बाद कोहरे मौसम हुआ खुशनुमा

नैनीताल। बीते एक सप्ताह से नैनीताल में बारिश पर विराम सा लग गया है।हालांकि कभी कभी थोड़ी रिमझिम बारिश हो रही है।मानसून ने अपने पहले दौर में मचाई तबाही के बाद अब बारिश पर विराम लगने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली है।आगे पढ़ें….

बुधवार को भी सुबह से नगर में गुनगुनी धूप खिली रही और शाम पांच बजे अचनाक मौसम ने करवट बदली और रिमझिम बारिश शुरू हुई।वही बीते कुछ दिनों से बारिश पर लगे विराम के बाद नगर में एक बार फिर से सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है।शनिवार को भी नैनीताल पहूंचे सैलानियों ने रिमझिम बारिश में भीगते हुए नगर की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठाया।मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार नगर में  अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।बता दे कि मानसून के आते ही अगस्त माह तक के लिए पर्यटन सीजन पर भी विराम लग जाता हैमऐसे में केवल वीकेंड पर आने वाले पर्यटकों पर स्थानीय व्यापारियों की निगाह टिकी रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया महिला हॉकी प्रतियोगिता:मेरठ गोरखपुर,यूपी पुलिस,रामपुर,नैनीताल, हल्द्वानी व रुद्रपुर की टीमो ने जीते मुकाबले
To Top

You cannot copy content of this page