कुमाऊँ

निर्वतमान सभासद जगाती बैठे धरने पर,आमरण अनशन की दी चेतावनी

नैनीताल।आयारपाटा क्षेत्र में बीते कई दिनों से लगातार पानी की समस्या बनी हुई।जिसके कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं।लगभग दो महीनों से दी परारी क्षेत्र, ड्रम हाउस क्षेत्र, गर्नी हाउस क्षेत्र, दुर्गा निवास क्षेत्र ,विमलकुज क्षेत्र, अरोमा होटल क्षेत्रमें पानी नहीं आ रहा है।लेकिन  पानी का बिल पहुँच जा रहा है।लोगों की ओर से कई बार जल संस्थान को पानी की समस्या के बारे में जानकारी दी गई है।लेकिन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।जिसको लेकर शनिवार को अयारपाटा क्षेत्र के निर्वतमान सभासद मनोज जगाती  ने जल संस्थान कार्यालय के आगे धरना दिया लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी वहाँ पर मौजूद नहीं था।मनोज साह जगाती का कहना है कि लगभग दो घंटे तक जल संस्थान के कार्यालय के आगे धरना दिया लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी वहाँ पर नहीं आया।अगर संस्थान की ओर से क्षेत्र में जल आपूर्ति नहीं की गई तो वह मंगलवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ध्येय संस्था की संस्थापक पूजा जोशी ने छात्रों व महिलाओ को निशुल्क वितरित किए कंप्यूटर व सिलाई मशीनें
To Top

You cannot copy content of this page