बेतालघाट। बेतालघाट ब्लॉक के खैरनी ग्राम पंचायत के बढेरी में ग्रामीणों की नाप भूमि तथा गांव को जाने वाले रास्ते व भारत सरकार भूमि पर भारी-भरकम मशीनों का इस्तेमाल कर रोड बनाए जाने से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने कहा कि बीते लंबे समय से खैरनी ग्राम पंचायत के बढेरी में क्रेशर के लिए सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है ग्रामसभा के लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क बनाने के नाम पर बड़ी मशीनों से प्रमुख रास्तों को तोड़कर अवैध रूप से नाप भूमि को काटा जा रहा है ग्राम सभा के पक्के सीसी मार्गों को तोड़ दिया गया है कई बार रोकने के बावजूद मनमानी की जा रही है।जिसके चलते ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर तत्काल मामले पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई। वहीं उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा ने ग्रामीणों को मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिया था,लेकिन उसके वावजूद भी कोई कार्यवाही नही होने से ग्रामीणों ने डीएम कमिश्नर सहित मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है।आगे पढ़े….
ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने कहा कि आखिर किस मानकों के तहत ग्रामसभा के अंदर स्टोन क्रेशर का निर्माण किया जा रहा है। जबकि इसके लिए पंचायत से भी एनओसी नहीं ली गई है। कहा कि स्टोन क्रेशर से मात्र 600 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय है ऐसे में भारी-भरकम मशीनों की आवाज से बच्चों की पढ़ाई कैसे संभव हो पाएगी। इसलिए जल्द से जल्द स्टोन क्रेशर को स्थापित नहीं होने दिया जाए अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।