नैनीताल। वेंडर जोन चिन्हित करने को लेकर नगर पालिका काफी प्रयास कर रही है। शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में फड़ कारोबारियों तल्लीताल बम मल्लीताल व्यापार मंडल के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान फड़ व्यवसाय पंत पार्क नहीं छोड़ने पर अड़े रहे। उन्होंने कहा कि पंत पार किया उसके आसपास ही वंडर जॉन बनाया जाए क्योंकि जहां पर पालिका वेंडर जोन बना रही है वह सभी क्षेत्र जंगल में है,जहां पर हमेशा जंगली जानवरों का भी भय बना रहता है।
अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने कहा कि लंबे समय से नैनीताल में वेंडर जोन चिन्हित नहीं है। जिसके चलते अधिकांश लोग पंत पार्क, मॉल रोड समेत आसपास के अन्य पर्यटक स्थलों पर अवैध रूप से फड़ लगा रहे हैं। फड़ लगाने वाले व्यवसाईयों को वेंडर जोन आवंटित करने के लिए शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। कहां की 15 दिन पूर्व हुई बैठक में थर्ड व्यवसायियों को 15 दिन के भीतर वेंडर जोन के लिए जगह तलाशने को कहा गया था लेकिन शुक्रवार को हुई बैठक में और व्यवसायियों द्वारा जगह का चयन नहीं किया गया जिस पर उनको 5 दिन का और समय दिया गया है, 30 नवंबर तक उनको जगह की तलाश करनी होगी अन्यथा पालिका द्वारा चयनित स्नोव्यू, बाराहा पत्थर, घोड़ा स्टैंड, तल्लीताल आदि क्षेत्रों में वेंडर जोन बनाए जाएंगे।
इस दौरान तहसीलदार नवाजिश खलिक,अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन सा किशन नेगी राजेश वर्मा,भारती गैड़ा सहित फड़ व्यवसाई मौजूद रहे।