खेल समाचार

फुटबॉल की उभरते खिलाड़ी सेंट जोसेफ कॉलेज के सिद्धान्त नेगी

नैनीताल। फुटबॉलर सिद्धान्त नेगी शहर के सेंट जोसेफ कॉलेज में 12वीं के छात्र है ये अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड व यूपी की टीम से खेल कर लौटे है। फुटबॉल सिद्धान्त का पसंदीदा खेल है जिसमे ये अपना भविष्य बनाना चाहते है सिद्धान्त का चैन सीआईएससीई बोर्ड की अंडर 19 यूके और यूपी की टीम के लिए हुआ। इस प्रतियोगिता में दोनो मैचों मैं टीम की तरफ से खेला प्रथम मैच केरला से ड्रॉ रहा और दूसरे मैच मैं बिहार के खिलाफ खेलते हुए दोनो गोल सिद्धांत ने किए मैच का परिणाम 2-2 रहा यह प्रतियोगिता 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर शहर में आयोजित की गई। सिद्धांत के पिताजी का नाम सुनील नेगी है और माता का नाम सीमा नेगी है।

यह भी पढ़ें 👉  मेले में 500 से अधिक दुकानें मनोरंजन के भी है पूरे इंतजाम पुलिस ने सुरक्षा का रखा है विशेष ध्यान
To Top

You cannot copy content of this page