नैनीताल। नाव चालको द्वारा अक्सर नियमो की अनदेखी की जा रही है।जिसके चलते पालिका प्रशासन कई बार गांव संचालकों पर चालानी कार्रवाई कर चुका है उसके बावजूद नाव चालक बार-बार नियमों की अनदेखी कर रहे हैं वही बीते दिनों नाव चालक द्वारा नियमों की अनदेखी करने पर मंगलवार को नगर पालिका ने नाव चालक पर दस की चालानी कार्रवाई की।
नगरपालिका कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी ने बताया कि तल्लीताल दर्शन घर से संचालित पेडलबोर्ड संचालक डीसी उप्रेती द्वारा अपने नाव की नंबर प्लेट अंकित नहीं की गई थी जिसके चलते उन पर 10 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है। और अगर भविष्य में उनके द्वारा दूसरी बार नियमों की अनदेखी की गई तो उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जा सकता है।