

















बीते रोज काशीपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां पर अली खां मोहल्ले में मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई आरोपी सलमान घटना को अंजाम देने के बाद खुद थाने में अपनी गिरफ्तारी देने पहुंच गया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार अल्ली खां मोहल्ला में ननिया (45) पत्नी रईस अपनी बेटी शिबा (22) वर्ष के साथ रहती है। जबकि महिला का पति व उसका बेटा दुबई में कार्यरत हैं
पुलिस ने बताया कि स्थानीय निवासी आरोपी सलमान और शिबा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन कुछ समय से दोनों की बीच अनबन चल रही थी इसको लेकर तैश में आकर बीते रोज सलमान ने मां और बेटी दोनों की दिनदहाड़े गला रेत कर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।



























































लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
