दुर्घटना

पर्यटकों की कार घुसी दुकान के भीतर

भवाली। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर नावली क्षेत्र में पर्यटकों की कार असंतुलित होकर दुकान में जा घुसी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से अफरा तफरी मच गई। कार सवार पर्यटकों को हल्की चोट पहुंची। गनीमत रही की दुकान में मौजूद व्यापारी व ग्रामीण चपेट में आने से बच गए और बड़ा हादसा टल गया। खैरना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा दुर्घटनाग्रस्त कार दुकान से बाहर निकलवाई।आगे पढ़ें पूरी घटना...

शनिवार को करोलबाग, दिल्ली निवासी दीपक सेठ कार एचआर 51 बीएफ 8337 से रोहित, साहिल व राहुल को साथ लेकर दिल्ली से कौसानी को रवाना हुए। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर नावली क्षेत्र में हल्द्वानी से गरुड़ जा रही केएमओ बस यूके 04 पीए 1107 के चालक सिमलेख, चंपावत निवासी किसन सिंह ने कार से ओवरटेक किया की तभी बस का एक हिस्सा कार से टकरा गया। बस से टकराने से कार चला रहे दीपक नियंत्रण खो बैठे। नतीजतन कार स्थानीय दिलीप सिंह की दुकान में जा घुसी। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कार के अंदर फंसे लोगों को एक एक कर बाहर निकाला। सूचना पर चौकी पुलिस खैरना भी मौके पर पहुंच गई। गनीमत रही की दुकान में मौजूद लोग कार की चपेट में आने से बच गए। कार सवार भी मामूली रुप से चोटील हुए। पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त कार को दुकान से बाहर निकलवाया। इस दौरान चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार, राजेंद्र सती, जगदीश धामी, प्रयाग जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनन्दा पर अभद्र तथा टिप्पणी को लेकर अंजुमन इस्लामिया सोसायटी ने डीएम व एसएसपी को सौपा ज्ञापन
To Top

You cannot copy content of this page