नैनीताल। नगर में कुत्तों व बंदरो का आतंक कम होने का नाम नही ले रहा है।आये दिन बंदर व कुत्तों के काटने के मरीज अस्पताल पहूंच रहे है।बीते अप्रैल माह में कुत्तों के काटे 178,बंदरो के काटे 13 लोग बीडी पांडे अस्पताल पहूंचे थे।जबकि मई में अब तक यह संख्या पिछले माह से दुगुनी हो चुकी है।आगे पढ़ें…..
शनिवार को एक लंगूर ने मल्लीताल मस्जिद के समीप दिल्ली से नैनीताल घूमने आई एक महिला पर्यटक पर छलांग लगा दी। इससे महिला दीवार पर जा गिरी और उनके सिर से खून निकल गया।ये देखकर वहां मौजूद लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने महिला को उठाया और महिला को टैक्सी बाइक से उपचार के लिए बीड़ी पांडे अस्पताल भेजा। इस घटना के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर बड़ी संख्या में जुटी पुलिस ने लंगूरों के हमले से खुद को संभालने के साथ ही लोगों को सतर्क होकर चलने को कहा। पुलिस ने डीसीआर.के माध्यम से वन विभाग को भी घटना से सूचित कराया। चिकित्सक ने बताया कि दिल्ली से आई महिला पर्यटक के सिर पर 6 टांके लगे हैं।