दुर्घटना

स्टाफ हाउस क्षेत्र में गुलदार का आतंक,कुत्ते को बनाया निवाला,वन विभाग के प्रति लोगो का रोष

नैनीताल। नगर में लगातार गुलदार का खतरा बढ़ता जा रहा है आए दिन गुलदार की आवाजाही से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं अब बीते एक सप्ताह से घनी आवादी वाला क्षेत्र स्टाफ हाउस में भी गुलदार की आवाजाही से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर कुछ दिन पूर्व लोगों ने वन क्षेत्राधिकार से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की थी,लेकिन वन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद मंगलवार देर रात गुलदार फिर से क्षेत्र में दिखाई दिया और इस दौरान उसने एक कुत्ते को अपना निवाला भी बना लिया इसके बाद क्षेत्र वासियों में वन विभाग के प्रति काफी रोष बना हुआ है। वही एक बार फिर से बुधवार को क्षेत्रवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। स्थानीय निवासी बॉबी का कहना है कि गुलदार लगातार क्षेत्र में दिखाई दे रहा है लेकिन वन विभाग शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है,ऐसे में अगर कोई जनहानि होती है तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ किशोर जोशी  विधानसभा अध्यक्ष के हाथों सम्मानित
To Top

You cannot copy content of this page