कुमाऊँ

नैनीताल में गुलदार का आतंक घुसा होटल परिसर में,लोगो में दहशत

नैनीताल। नगर के अयारपाटा हिल के एक निजी होटल के स्टाफ ने मंगलवार रात कुत्तों के तेजी से भोंकने की आवाज सुनी। होटल के चौकीदार आशीष ने बताया कि जब वो बाहर निकला तो उसने गुलदार को गेट के ऊपर छलांग लगाकर होटल में प्रवेश करते हुए देखा। उस समय उसके पीछे कुत्तों का झुंड पड़ा हुआ था। आशीष के अनुसार वो घबरा गया और उसने ऑफिस का कमरा बन्द कर वो दुबक गया। इसके बाद उसने मैनेजर संदीप को सूचित किया। जब संदीप ने होटल में लगे सी.सी.टी.वी.कैमरे में फुटेज देखी तो उनके होश उड़ गए। वीडियो में साफ दिखा की मल्लीताल फ्लैट्स मैदान से विश्वविद्यालय को जाने वाले मार्ग में आवारा कुत्तों का एक झुंड वयस्क गुलदार के पीछे पड़ा है। गुलदार कुत्तों के हमले से बचने के लिए होटल के गेट में चढ़कर होटल की सीमा के भीतर घुस आया। रात 11 बजकर 19 मिनट पर हुई इस घटना में कुत्तों और पप्पी ने गुलदार को अपनी सीमा से दूर खदेड़ दिया। घने जंगल से लगे इस क्षेत्र में गुलदार अक्सर देखा जाता है। इस क्षेत्र में गुलदार की इतनी दहशत है कि इस पैदल मार्ग में लोग अंधेरा होने के बाद जाने में डर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार
To Top

You cannot copy content of this page