नैनीताल

भयंकर भूस्खलन बगड पंगूट देचौरी मार्ग हुवा पूर्ण रूप से बाधित।

आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण हुए प्रभावित

नैनीताल। शहर के समीपवर्ती बगड पंगूट देचौरी मार्ग में शनिवार देर रात भारी भूस्खलन के चलते मार्ग पूरी तरह से बाधित हो चुका है,जिसके चलते रविवार को बगड़ मल्ला,बगड़ तल्ला,महरोड़ा,तोला आदि आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण दूध व सब्जियों को मंडी तक नही पहुँचा पाए,जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

बगड़ निवासी ग्रामीण लाल सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में काफी दिनों से पहाड़ी से सड़क मार्ग पर मलवा गिर रहा था,लेकिन विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते शनिवार देर रात पहाड़ी से ढेर सारा मलबा सड़क मार्ग पर आ गया और सड़क पूरी तरह से बाधित हो गया, जिसके चलते आधा दर्जन गांव के ग्रामीण अपने उत्पाद (सब्जी व दूध) रविवार को मंडियों तक नहीं पहुंचा पाए जिसके चलते ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना

बता दे कि लगातर हो रही बारिश के चलते दो सप्ताह पूर्व भयंकर भूस्खलन के चलते नैनीताल भवाली मार्ग दो हिस्से हो चुके थे,वही बीते मंगलवार को नगर में अति संवेदनशील बलियानाले क्षेत्र में भूस्खलन के बाद नगर के समीपवर्ती क्षेत्र बगड़ में भी सड़क मार्ग पर पहाड़ी से ढेर सारा मलवा आने से मार्ग पूर्ण रूप से आवागमन के लिए बाधित हो चुका है।

To Top

You cannot copy content of this page