

















आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के प्रोफ़ेसर द्वारा ग्राम तोक घिंगरानी हैरियागांव में एमओयू समझौते के चलते दौरा किया किया। जिसमे विश्वविद्यालय के कृषि विभाग व फार्मेसी विभाग की एक टीम ने गांव की कृषि एवम स्वास्थ्य से जुड़ी मूल समस्याओं का जायज़ा लिया एवम गांव के लोगो के बीच जाकर उनको कृषि एवम स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से अवगत कराया। कालेज द्वारा गांव के मूल निवासियों की कृषि संबंधित आय में बढ़ोतरी करने के अवसर तलाशे जा रहे हैं। इसके लिए ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल आने वाले समय में सदेव प्रयासरत रहेगी।
इस दौरान कृषि विभागाध्यक्ष डा समर्थ तिवारी, डा फरहा खान, डा अमृता परगाएं, डा सौरभ गंगोला, डा मेहुल मानू, डा समीक्षा जोशी आदि के द्वारा किया गया।




























































लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
