गरमपानी: ग्राम पंचायत छड़ा खैरना में जिला पंचायत नैनीताल द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत टीम और खैरना चौकी पुलिस टीम द्वारा खैरना बाजार क्षेत्र, टैक्सी स्टैंड चौकी और अस्पताल को जाने वाले मार्ग में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान क्षेत्र में फैले कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
इस मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। तथा तीन लोगों पर चालानी कार्यवाही भी की।
जिला पंचायत टीम ने क्षेत्रवासियों को अवगत कराया कि 12 सितंबर, उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाने और उत्तराखंड ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निधि 2017 को क्रियान्वयन करने हेतु खैरना गरमपानी बाजार क्षेत्र में विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रैली के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन व स्वच्छता संबंधी जानकारी देकर जनता को जागरूक किया जायेगा।
इस दौरान जिला पंचायत टीम, चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार, वीपीडीओ पीतांबर आर्य, ग्राम प्रधान छड़ा खैरना कन्नू गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।