धर्म-संस्कृति

तल्लीताल शिया जामा मस्जिद मोटा पानी में अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज

नैनीताल। शुक्रवार को तल्लीताल शिया जामा मस्जिद मोटा पानी में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई जिसमें सभी नमाजी शामिल हुए और मौलाना सज्जाद हुसैन ने खुदबे को खिताबपर फरमाया। खुदबे मे बताया कि यह महीना बरकतो रहमतों वाला है और गुनाहों से बचें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को खैराज ज़काद दे आपस मे भाई चारा कायम रखे और देश के लिए अमन चैन की और देश की तरक्की दुआ की नमाज में फरमान अली खान, मंजूर हुसैन, अमजद खान, हसन रजा, रजा खान ,मुशताक खान, सरवर अली ,अफजल खान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देव्रभूमि में दानव:लता बिष्ट चढ़ी दहेज की बलि परजिनों ने कुमाउं आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार
To Top

You cannot copy content of this page