शिक्षा

बेतालघाट में छात्रों ने सुना पीएम का संवाद,विधायक सरिता व मंडल अध्यक्ष ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

बेतालघाट:परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से देश के सभी राज्यों में छात्रों को संबोधित किया।

वहीं राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बेतालघाट में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य दिनेश उपाध्याय व मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा की मौजूदगी में छात्र छात्राओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद को सुना।

मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा ने इस दौरान राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बेतालघाट में पीएम के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं से वार्ता की। उनके सवालों के उत्तर देकर उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही मंडल अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा में दूसरों को न देखें कि कौन क्या कर रहा है? उससे अपना मन भटकता रहेगा, मन को पूरी तरह स्थिर रखिए। मन के स्थिर होने से पड़ी हुई चीजें साफ़ होने लगेंगी ।

वहीं नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने कहा कि आज शोभाग्य का दिन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चो को संबोधित किया क्योंकि वे बच्चो की मन की बात को भी समझते है। विधायक सरिता ने कहा कि पीएम मोदी का आज बच्चो को आशीर्वाद मिला है ये बच्चो सहित हमारे लिए शोभाग्य की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल जोशी बने सेवा पखवाड़ा मंडल संयोजक

वहीं पीएम मोदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते बीते दो वर्षों से में बच्चो से रूबरू हो रहा हु, आज मुझे काफी अच्छा महसूस प्रतीत हो रहा है। इस दौरान उन्होंने छात्रों के प्रश्नों के उत्तर दिए और सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय माधव सिंह बोहरा, धीरज जोशी, चंपा जलाल, रितु तिवारी, भगवती बोहरा, प्रेमा जलाल, भुवन चंद तिवारी, दीप त्रिपाठी, भुवन चंद जोशी, अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page