नैनीताल। राज्य आंदोलनकारी व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पाठक ने एक सप्ताह तक कुमाऊ दौरा कर विभिन्न मुद्दो पर राज्य आंदोलनकारियों को एकजुट किया। नैनीताल पहुंचने पर उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों को सेवा क्षेत्र में दस प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देने का विधेयक पास करने पर सरकार का आभार जताया है। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए गए संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए आंदोलनकारी भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। मंगलवार को मोहन पाठक ने नैनीताल में कुमाऊ दौरे का समापन किया। उन्होंने कहा कि 15 मार्च को उन्होंने दौरा शुरू किया था। इस बीच उन्होंने बेरीनाग, थल, थराड़ी, कपकोट, बागेश्वर के आंदोलनकारियों के साथ बैठक कर क्षैतिज आरक्षण पर सभी की राय ली। साथ ही प्रदेश हित में पलायन रोकथाम, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए व तमाम मुद्दो पर विस्तृत चर्चा की। सभी आंदोलनकारियों ने सरकार के इस निर्णय पर आभार जताया है। यहां पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में सभी आंदोलनकारियों ने भी नये उत्तराखंड का संकल्प लिया है। धर्मातरण, नकल विरोधी कानून सरकार का सराहनीय कदम है।
राज्य आंदोलनकारी मोहन पाठक ने विभिन्न मुद्दो को लेकर कुमाऊ के राज्य आंदोलनकारियों को किया एकजुट
By
Posted on