मनोरंजन

नैनीताल में दो पत्ती फिल्म की शूटिंग पूरी काजोल निभा रही है मुख्य भूमिका

नैनीताल। नैनीताल में दो पत्ती फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस दौरान फिल्म के दृश्य नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र रूसी बाईपास तथा एरीज में फिल्माए जा रहे हैं। कथा पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल समेत अन्य बड़े कलाकार अभिनय कर रहे हैं,फ़िल्म में काजोल पुलिस की भूमिका में है।आगे पढ़ें….

फिल्म के डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी ने बताया कि फिल्म को पूर्व में उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों पर शूट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शेष भाग मुंबई में शूट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में प्रसिद्ध अभिनेत्री काजोल हैं। जबकि कृति सैनन, शाहिद शेख और बृजेंद्र काला भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग की गई। इसके बाद शेष दृश्य मुंबई में फिल्माए जाएंगे। कहा कि फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी भूमिकाएं दी गई हैं। इस दौरान स्थानीय युवा कलाकार विभिन्न किरदारों में भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के लाइन प्रड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि जल्द ही नैनीताल में शूटिंग पूरी की जाएगी। यहां शूट के लिए रूसी बाईपास क्षेत्र को लिया गया है। इस बीच काजोल समेत अन्य बड़े कलाकारों ने मीडिया से दूरी बनाई रखी।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी की नियुक्ति ईओ नगर पालिका नैनीताल
To Top

You cannot copy content of this page