क्राइम

नैनीताल में महिला पर्यटक हत्याकांड का हुआ चौकाने वाला खुलासा

नैनीताल। एक अगस्त 2023 को नैनीताल के एक प्रतिष्ठित होटल के कमरे में एक महिला पर्यटक का शव मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस द्वारा शव को कब्जे पुलिस लेकर जांच प्रारंभ की गई तो पता चला कि मृतक महिला पर्यटक एक अन्य युवक के साथ  31 जुलाई को  होटल में रुके हुए थे,जिसके बाद युवक मौके से फरार हो गया था।पुलिस द्वारा मृतक महिला के परिजनों को सूचित किया गया तो 2 अगस्त  को मृतका की बहन फरहीन वारसी, पुत्री रिजवान उल हक, निवासी-लाल नगरी पंजाब नैशनल बैंक के पास मुरादाबाद उ.प्र. द्वारा थाना तल्लीताल में तहरीर दी गयी कि मौ गुलजार पुत्र मौ.सद्दीक, निवासी करुला रहमत नगर गली नं- 4 नियर गुलामे रसूल मस्जिद थाना कटघर जिला मुरादाबाद व उसके सहयोगियों  नेहा, सिमरन व सिमरन की मां आसमां के द्वारा मेरी बहन का अपहरण किया गया व दिनांक नैनीताल लाकर उसकी हत्या कारित कर दी गयी है। तहरीर के बाद थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर द्वारा जांच शुरू कर दी होटल के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया व अभियोग से सम्बन्धित सभी संदिग्ध व्यक्तियो के कॉल डिटेल का अवलोकन किया गया। और मृत्तका इरम खान का विसरा रिपोर्ट में जहर की पुष्टि हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी मौ गुलजार के खिलाफ इरम खान द्वारा मुरादाबाद थाने में भी कई शिकायत दर्ज कराई गई थी। मुत्तका इरम खान मौ गुलजार से अलग अपने घर पर रह रही थी, लेकिन गुलज़ार बार बार मृत्तका पर मुकदमा वापस लेने का दबाव डालता था इसी साजिश के तहत गुलजार मृतक इरम खान को बहला फुसलाकर नैनीताल लेकर आया तथा नगर के एक प्रतिष्ठित होटल में ठहरकर रात्रि में जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई तथा मृत्तका के मोबाइल व जहर देने के पश्चात मृतका द्वारा की गई उल्टियां व अन्य साक्ष्यों को गायब कर दिया गया तथा होटल से मृतका को छोड़कर होटल के कमरे का लॉक लगाकर भाग गया।

यह भी पढ़ें 👉  जलवायु परिवर्तन का असर फरवरी में खिलने वाला बुरांश खिल गया जुलाई में
To Top

You cannot copy content of this page