शिक्षा

सभासद तारा राणा की पुत्री डॉ.अनीता का विदेश में शोध के लिए हुआ चयन

नैनीताल। शहर की शोधार्थी डॉ अनीता राणा का चयन चेक रिपब्लिक यूरोप में शोध के लिये चयन हुआ है। वर्तमान में अनीता आईआईटी रुड़की में कार्यरत है और जल्द ही विदेश में कार्यभार ग्रहण कर शोध कार्य करेंगी,डॉ अनीता ने बताया की उन्होंने प्रो. राजेंद्र सिंह नैनो साइंस और नैनो टेक्नोलॉजी केंद्र, रसायन विभाग डीएसबी परिसर विभाग के प्रभारी प्रो नन्द गोपाल साहू के निर्देशन में शोध कार्य पूरा किया है।आगे पढ़ें

डॉ.अनीता की माता तारा राणा नगर पालिका सभासद व पिता सर्वजीत सिंह राणा व्यवसायी है उन्होंने नैनीताल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है,डीएसबी परिसर से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर पीएचडी के दौरान उन्होंने ग्राफीन एंड ड्रग डिलीवरी, नेचुरल प्रोडक्टस पर काम किया है। डॉ.अनीता के सोलह पेपर और एक पेटेंट है व कई राष्ट्रीय अवॉर्ड भी इनके नाम है चेक रिपब्लिक में डॉ अनीता सिंथेसिस ऑफ़ ड्रग – पॉलिमर कंज्युगेट्स पर शोध करेंगी,उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु प्रो नंद गोपाल साहू और अपने माता – पिता,पति को दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार
To Top

You cannot copy content of this page