

भीमताल/नैनीताल।पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को मतदान के दौरान लोगो में काफी उत्साह देखने को मिला।वही भीमताल ब्लॉक के 90 पोलिंग बूथों पर चुनाव प्रक्रिया सम्प्पन की गई।सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर लोगो का काफी उत्साह देखने को मिला।सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हई इस दौरान युवाओ की प्रतिभागिता सबसे ज्यादा देखने को मिली।वही लोगो ने गांवों की मुख्य समस्या पानी व सड़क के नाम पर मतदान किया।वही युवाओं कहना था कि जनप्रतिनिधियों द्वारा वादे तो किए जाते है,लेकिन जितने के बाद पांच साल तक कोई भी गांव का रुख नही करता है।लेकिन फिर भी लोग हर बार नई उम्मीद के साथ मतदान करते है।पहली बार मतदान करने पहुँचे मतदाताओं का कहना था कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी को प्रतिभाग करना चाहिए।वही प्रत्याशी भी अपने जीत का दम भरते नजर आए तो खुर्पाताल सीट से ग्राम प्रधान प्रत्याशी गीता कनवाल भी जीत को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दी।आगे पढ़ें…..
बता दे कि भीमताल ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा ने अधिकांश सीटो पर अपने उम्मीदवार उतारे है।जबकि कांग्रेस ने काफी कम सीटों पर ही अपने प्रत्याशी उतारे है।ऐसे में 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के लिए पंचायत चुनाव काफी अहम माना जा रहा है।ज्ञात हो कि निकाय चुनाव में भी भाजपा को नैनीताल,भवाली,भीमताल रामनगर,कालाढूंगी व लालकुंआ सीट पर हार का सामना करना पड़ा था तो वही तीन सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।जिसके चलते भी पंचायत चुनाव भाजपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है।





















लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
